लोग लॉटरी टिकट के चक्कर में पड़ कर हो रहे है बर्बाद: राजेश सिन्हा
- अधिकारी से की मामले पर ध्यान देने की मांग
गिरिडीह। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि रोज कमाने खाने वाले गरीब मजदूर लॉटरी के चक्कर में फंस चुके है। रोजाना मजदूरी कर 200-400 कमाने वाले लोग लॉटरी के चक्कर में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। शहरी इलाके के अलावे मुफ्फसिल क्षेत्रों में यह धंधा बहुत फल फूल रहा है। प्रत्येक दिन करोड़ो रूपये का अवैध कारोबार चल रहा है। कहा कि प्रशासन को इस मामले में ध्यान दें और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
कहा कि कारोबार करने वाले शहर के प्रतिष्ठित लोग कहे जाते हैं कई राजनीतिक दलों से उनका संबंध है। कई बार छापामारी तो होती है पर निचले स्तर के लोगों को पकड़ा जाता है। लेकिन इस धंधे का जड़ कहां हैं उस जगह पर प्रशासन हाथ देना उचित नहीं समझती है।
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो इस धंधे में ऊंचे स्तर पर शामील है उस धंधेबाज को पूरे जिले में पर्दाफ़ास किया जाये।