LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा के मरकच्चो, डोमचांच व सतगावां प्रखंड में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

  • महिलाओं व युवाओं में दिखा उत्साह, 66.14 प्रतिशत रहा मतदान
  • राजकीय पोलटेकनिक संस्थान बागीटांड में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

कोडरमा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में कोडरमा जिले के मरकच्चो, डोमचांच व सतगावां प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम को 3 बजे तक चला। इस दौरान जिले के सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड के सभी 542 मतदान केंद्रों पर एक साथ मतदान शुरू हुआ। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए ज्यादातर महिला मतदाता वोट डालने के लिए उत्साहित दिखी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर इस पूरी प्रक्रिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन, उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर जाकर पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखा गया। साथ ही समाहरणालय के नियंत्रण कक्ष से पूरी मतदान प्रतिशत की जानकारी ली जा रही थी। जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों को फूल देकर उत्साह बढ़ाया गया।

मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव एवं विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे। चुनाव कार्य में योगदान दे रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी कार्यों का निर्वहन करते हुए सफल चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मरकच्चो, डोमचांच व सतगावां प्रखंड में कुल 66.14 मतदान का प्रतिशत रहा। इनमें मरकच्चो 67.36 प्रतिशत, डोमचांच 70.55 प्रतिशत एवं सतगावां 58.88 में मतदान का प्रतिशत रहा। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात मतदान कर्मियों द्वारा मतपेटि को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज बागीटांड़ में बने बज्र गृह में जमा कराया जा रहा है। जिसकी मतगणना 22 मई को होगी।

राजकीय पोलटेकनिक संस्थान बागीटांड में 22 मई को मतगणना होना है। जिसे देखते हुए कोडरमा अनुमंडल अंतर्गत राजकीय पोलटेकनिक संस्थान बागीटांड में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। ताकि बज्रगृह के एक कि.मी. के दायरे में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तथा भय मुक्त, शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतपेटिका प्राप्ति एवं मतगणना संपन्न कराया जा सकें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons