LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पीडीएस का राशन लदा वाहन पलटा, बाल बाल बचा वाहल चालक और खलासी

  • तिसरी एफसीआई गोदाम से सिंघो डीलर के पास जा रहा था राशन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के एफसीआई गोदाम से मिनी ट्रक जेएच 11 सी 5879 में एफसीआई चावल लोड करके सिंघो डीलर के पास ले जाने के दौरान पलामो गांव के पहले केवटा पुल के पास तिसरी गांवा मुख्य सड़क पर असंतुलित होकर पलटी मार दिया। हालांकि घटना में ड्राइवर व अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए।

सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, एफसीआई गोदाम के कर्मी और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पलटी गाड़ी को जेसीबी से सीधा किया। बताया जाता है कि वाहन में 135 बोरा चावल, 45 बोरा गेहूं के अलावे चीनी और नमक भी लदा हुआ था। अधिकांश राशन का बोरा सड़क के किनारे झाड़ी व गड्ढे में जा गिरा।

सूत्रों के अनुसार डीलरों के पास राशन भेजने के दौरान उक्त प्रयोग किए जाने वाले वाहन में क्षमता से अधिक वजन रहता है। क्षमता से अधिक राशन लदा होने के कारण ऐसी घटनाए होती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons