LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पतंजली की योग शिक्षिकाओं ने रेड क्रॉस भवन में मनाया आचार्य बालकृष्ण जी जन्मोत्सव

  • कैम्पस में लगाए कई प्रकार के औषोद्यीय पौधे, लोगों को दी गई कई अहम जानकारियां

गिरिडीह।रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में शनिवार की सुबह जड़ी बूटी के विख्याता कहे जाने वाले पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव औषधीय पौधों का वृक्षारोपण और वितरण करके मनाया गया। मौके पर योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति, सपना राय के नेतृत्व में तुलसी नीम एलोवेरा गिलोय हरश्रृंगार सहजन, आंवला अजवाइन, सदाबहार, लेमन ग्रास, पत्थरचट्टा, आम, एलोवेरा आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही लोगों के बीच औषधीय पौधों का भी वितरण किया गया।

मौके पर उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जड़ी-बूटी सप्ताह के रूप में आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। औषोधिय पोधो के उपयोग के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाना है।

मौके पर योग शिक्षिका रेखा सिन्हा, नव प्रशिक्षु सह-योग शिक्षिका प्रेमलता गुप्ता, मधु गुप्ता, जोशी कुमारी, रीना सिन्हा, नीतू कुमारी, ममता कुमारी और गीता कुमारी के अलावे गीता कुमारी, मधु गुप्ता, जोशी कुमारी, रीना सिन्हा, स्नेह लता गुप्ता, नीतू कुमारी, ममता सिंह, स्वाति गुप्ता, मनमीत कौर, नीलम देवी, मिनी सिंह, आशा सहाय, झुमा चौधरी, श्वेता शाह, अनीता गुप्ता, अनीता बरनवाल आदि उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons