जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता में गिरिडीह के 13 प्रतिभागी होंगे शामिल
- जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता के विनर रहे प्रतिभागियों का किया गया है चयन: अनीता ओझा
गिरिडीह। आगामी 7 और 8 अक्टूबर को जमशेदपुर स्थित साईनाथ यूनिवर्सिटी में होने वाले चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट प्रतियोगिता में गिरिडीह से 13 खिलाड़ियों की टीम जमशेदपुर जायेगी। टीम के कोच आकाश कुमार स्वर्णकार एंव अनिता ओझा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी शुक्रवार को जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे। समाजसेवी संजय भूदोलिया द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं ऑफिशियल के लिए टी शर्ट स्पॉन्सर किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ की महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि इस टीम में 9 से 14 आयु वर्ग बालिका में अनुष्का गुप्ता, जसिका सिंह, कृतिका कुमारी एवं बालक वर्ग में आकाश राज, श्रेयान गुप्ता, विनीत भूषण, आशीष शर्मा तथा 14 से 18 आयु वर्ग में बालिका वर्ग में विधि भूषण, पायल उपाध्याय, अंजली कुमारी एवं बालक वर्ग में रूपेश कुमार, प्रीतम राज तथा 18 से 28 से आयु वर्ग में अभिषेक वर्मा का चयन किया गया है। बताया कि खिलाड़ियों का चयन पूर्व में हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के कारण किया गया है।
इधर गिरिडीह योगासन संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष सोनी शाह, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार सदस्य मुक्त कुमारी, उत्कर्ष गुप्ता गुरुवार को सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि सभी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गिरिडीह जिले का नाम रौशन करेंगे।