रोजगार उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम है पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना: शालिनी
- युवाओं के लिए एक दिवसीय मोबिलाइजेशन शिविर का हुआ आयोजन
कोडरमा। कोडरमा सदर प्रखण्ड परिसर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत एक दिवसीय युवाओं के लिए मोबिलाइजेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 18 से 35 वर्ष के लगभग 225 महिलाओं एवं युवा शामिल हुए और अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जेएसपीएलएस के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, जिप सदस्य महेन्द्र यादव, झुमरी तिलैया ब्रांड एम्बेस्टर संजय वर्णवाल,ं संतोष साव, अभिषेक राज, शिखा वर्मा, प्रियका वर्णवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजल्लित कर किया।
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार ने लगातार बढ़ रही बेरोजगारी देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की शुरूआत की थी। ताकि देश के गरीब बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। कहा कि इसके तहत केंद्र सरकार कई प्रकार की कौशल प्रशिक्षण योजनाओं को चला रही है। जिससे युवाओं को ट्रेनिंग देकर इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। ताकि अपने भविष्य के साथ साथ देश के विकास में भी अपना पूरा योगदान प्रदान कर सकें।
जिप सदस्य महेन्द्र यादव ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की अब तक की सफलता है। इस योजना को 2014 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आरंभ किया गया था। इस योजना का संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिससे कि वह रोजगार प्राप्त कर सकें।
जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक अभिषेक राज एवं प्रखण्ड समन्वयक शिखा वर्मा ने कहा कि इस माह काउन्सेलिंग की जाएगी। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण उपलब्घ कराया जायेग। इसके लिए रहने खाने ड्रेस आदि की सुविधा मुफ्त में दी जाती है। साथ प्रशिक्षण के बाद 100 प्रतिशत नौकरी उपलब्ध करायी जाती है। मौके पर संजीव कुमार रतन कुमार, कौशल्या देवी, प्रेमा देवी आदि उपस्थित थे।