अवैध शराब के खिलाफ पचम्बा पुलिस ने की कारवाई
- लाखों रुपए के ब्रांडेड शराब की पेटी जब्त, एक गिरफ्तार
गिरिडीह। पचम्बा थाना पुलिस ने पचम्बा के हाई स्कूल रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर करीब 12 पेटी ब्रांडेड शराब जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में शामिल धंधेबाज पंकज कुमार राम उर्फ पीटर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पचम्बा थाना पुलिस ने पंकज राम के घर रेड कर नाईट गर्ल व्हिस्की के बोतल से भरे करीब 12 पेटी जब्त किया। जिसकी कीमत लाखो रुपए में आंका गया है। धंधेबाज पंकज के ठिकाने से शराब की पेटी के साथ नाईट गर्ल व्हिस्की के रेपर भी काफी बड़े पैमाने पर मिले है। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है। आरोपी पंकज अपने सिंडिकेट के साथ मिलकर नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार में शामिल था।
पुलिस की माने तो शराब के इस अवैध कारोबार में पंकज के साथ कई और बड़े तस्करो के नाम सामने आए है। फिलहाल पुलिस उन धंधेबाजों तक पहुंचने में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने उनके नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया है।