LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसएसभीएम में मिजिल्स रूबैला टीकाकरण का हुआ आयोजन

  • विद्यालय के 1565 बच्चों को दिया गया टीका

गिरिडीह। शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कक्षा अरुण से दशम तक के छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान विद्यालय में कुल 1565 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीका के बाद बच्चों को मीजिल्स रूबैला कार्ड दिया गया।

मौके पर विद्यालय में प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय निर्देशानुसार 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि मिजिल्स रूबेला एक जानलेवा बीमारी है। जिससे बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। कहा कि सभी बच्चों को टीकाकरण के विशेष अभियान में भाग लेना चाहिए।

जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं एएनएम की उपस्थिति में टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र लाल बरनवाल सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons