प्रखंड स्तरीय सुबर्ताे मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
- अग्रवाला उच्च विद्यायल व पंडनाटांड़ मध्य विद्यालय की टीम का रहा टूर्नामेंट पर कब्जा
गिरिडीह। तिसरी गांधी मैदान में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुबर्ताे मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अंडर 17 वर्ष से अग्रवाला उच्च विद्यायल के छात्र खिलाड़ी व अंडर 14 में पंडनाटांड़ मध्य विद्यालय के छात्र खिलाड़ी ने तीन तीन बोल से जीत दर्ज की। अग्रवाला उच्च विद्यालय ने बरमसिया उच्च विद्यालय के खिलाड़ी को तीन बोल से पराजित किया। वहीं पंडनाटांड़ स्कूल के खिलाड़ियों ने गुमगी स्कूल को तीन बोल से हराया। विजेता दोनो टीम जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। टूर्नामेंट में सात टीम ने भाग लिया था।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में कोडरमा भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, मुखिया किशोरी साव, अग्रवाला उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह खेल प्रतियोगिता के प्रखंड संयोजक घनश्याम गोस्वामी, शिक्षक सुभाष यादव, सुबोध प्रसाद, संजय यादव, अशोक कुमार, समाजसेवी गंगाराम टुड्डू, सबेरा फाउंडेशन के जयराम प्रसाद, रंजन कुमार सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।