LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के सीसीएल डीएवी में किया गया कैरियर काउसलिंग का आयोजन, समाजिक सुरक्षा के निदेशक ने कहा युवा नौकरी के बजाय बिजनेस से जुड़ रहे है

गिरिडीहः
गिरिडीह के सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रों के बीच कैरियर काउसलिंग सत्र का खास आयोजन हुआ। इस दौरान इस खास सत्र में समाजिक सुरक्षा के निदेशक अप्पू कौशिक और स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार भी शामिल हुए। स्कूल के प्राचार्य ने मौजूद छात्रों के बीच कहा कि इस खास कार्यक्रम का मकसद छात्रों को उनके रुचि और कैरियर सेलेक्ट करने की दिशा में स्कूल प्रबंधन द्वारा उठाया गया छोटा प्रयास था। क्योंकि आज के दौर में हर स्टूडेंट अपने भविष्य को लेकर गंभीर रहता है। ऐसे में गिरिडीह के समाजिक सुरक्षा विभाग के युवा निदेशक अप्पू कौशिक का छात्रों को इंट्रोगेट कराना स्कूल प्रबंधन महत्पूर्ण प्रयास समझा। इधर खास सत्र को लेकर समाजिक सुरक्षा के निदेशक अप्पू कौशिक ने कहा कि हर छात्र को शुरुआती शिक्षा मिलने के साथ उनके माता-पिता का प्रयास होता है कि उनका बच्चा एक बेहतर और क्वालिटीपूर्ण शिक्षा हासिल करे। और हर छात्र को सही सुझाव प्रारभिंक दौर में उसके माता-पिता ही दे सकते है। लेकिन 9वीं कक्षा के बाद छात्रांें को अनुभव होना शुरु होता है कि उनके बेहतर लाईफ के लिए क्या अच्छा है। समाजिक सुरक्षा के निदेशक अप्पू कौशिक ने इस दौरान यह भी कहा कि आज के दौर में युवा सरकारी व प्राईवेट जॉब से खुद को दूर रखना उचित समझते है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह नौकरियों में आने के बाद काम में बढ़ता दबाव है। युवा अब खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिजनेस से जोड़ रहे है। समाजिक सुरक्षा के निदेशक खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके कई मित्र और सगे-संबधी नौकरी के बजाय खुद का कारोबार शुरु किए, और आज करोड़ो की छोटी कंपनी के मालिक है। क्योंकि उनके कई मित्रों ने जो परिश्रम किया। वो खुद इसके गवाह है। इधर सत्र को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका शबाना रब्बानी, वरीय शिक्षक अर्जुन कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons