भूमि संबंधी कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोडरमा। दलित शोषण मुक्ति मंच के द्वारा सोमवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, लठीयोवर मे भूमि संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीएसएमएम राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने किया। वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता वार्ड पार्षद मुकेश कुमार रजक ने किया। इस दौरान संजय पासवान ने कहा कि झारखंड मे दलितों को भूमि संबंधित जानकारी के अभाव मे भूमाफियाओं के द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर जमीन से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है। इसके प्रति सभी व्यक्ति को सजग रहने की जरूरत है। कहा कि भूमाफियाओं के द्वारा फर्जी हुकूमनामा एंव केवाला तैयार कर फुलवरिया, रायडीह, पारहो, पुरनानगर, डोमचांच, डंडाडीह, चंदवारा, चोपनाडीह सहित अनेकों गाँवो मे दलितों की जमीन हडपने की कोशिशें की जा रही है।
कई गावों के लोग थे मौजूद
प्रशिक्षण शिविर में मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के जिला सचिव दिनेश रविदास के द्वारा उपस्थित लोगों को भूमि संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में नवादा, फुलवरिया, बीघा, नवलशाही, मसनोडीह, लोकाई, डोमचांच, काराखुट सहित अनेक गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।