LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

आईटीआई में किया गया शिक्षुता मेले का आयोजन, सौ से अधिक स्किल डेवलपमेंट से जुड़े अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

शिक्षुता मेले के आयोजन का मकसद, आईटीआई प्रशिक्षित युवा हासिल कर सके नौकरीः प्रत्युश शेखर

गिरिडीहः
पचंबा स्थित गिरिडीह के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में सोमवार को अप्रेटिंसिव फेयर शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। केन्द्र सरकार के श्रम-नियोजन व कौशल विभाग और राज्य सरकार के कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गिरिडीह आईटीआई में आयोजित शिक्षुता दक्षता मेले का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, जिप उपाध्यक्ष कामेशवर पासवान और जिला नियोजन पदाधिकारी प्रत्युश शेखर ने दीप जलाकर किया। तो आईटीआई कैंपस में आयोजित दक्षता मेले में सौ से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें आईटीआई प्रशिक्षित के साथ 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थी मौजूद थे। मेले में गिरिडीह समेत दुसरे जिलों के भी अभ्यर्थी शामिल हुए। मेले में गिरिडीह के सलूजा गोल्ड कंपनी के अलावे कार्बन रिर्सोस कंपनी और आईसेट कंपनी भी शामिल हुई। इस दौरान अप्रेंटिसिव फेयर में कई वैसे अभ्यर्थियों ने आॅनलाईन निबंधन कराया। जो आईटीआई से कौशल विकास का प्रशिक्षण ले चुके थे। तो कई ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल हुए, जो 10वीं और 12वीं का कोर्स पूर्ण करने के बाद कौशल विकास योजना से जुड़कर गिरिडीह समेत देश के कई नामचीन कंपनियों में नियोजन के लिए आवेदन करना था। हालांकि देर शाम तक चले शिक्षुता दक्षता मेले के कारण जिला नियोजन कार्यालय से वैसे अभ्यर्थियों का आंकड़ा नहीं मिल पाया। जो कंपनी को रोजगार के लिए आवेदन किए थे।
इधर आईटीआई कैंपस में हुए मेले को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि भारत सरकार ने एक शुरु से ही कौशल विकास मंत्रालय शुरु किया है। जिसे युवाओं को उनके हुनर व पढ़ाई के अनुसार नीजि कंपनियों में भागीदारी के रुप में नौकरी मिल सके। स्किल डेवलपमेंट का यही मकसद है कि युवा कौशल विकास का पूर्ण प्रशिक्षण हासिल कर खुद का स्किल डेवलप करें।


इस बीच मेले को लेकर नियोजन पदाधिकारी सह आईटीआई के प्राचार्य प्रत्युश शेखर ने कहा कि शिक्षुता दक्षता मेले के आयोजन का मकसद हर युवाओं को कौशल विकास से जोड़ना है। स्किल डेवलपमेंट होगा तो निश्चित तौर पर युवा अपनी राह चुन सकेगें। वैसे मेले में जितनी कंपनियों ने हिस्सा लिया है। उनके और श्रम-नियोजन प्रशिक्षण विभाग के वेबसाईट में योग्यताधारी युवा आॅनलाईन आवेदन कर कंपनियों से सीधे जुड़ सकते है। क्योंकि मेले में युवाओं का सेलेक्शन उनके दक्षता के आधार पर ही किया जा रहा है। इधर मेले में जहां आईटीआई के कर्मी मौजूद थे, तो काफी संख्या में युवाओं ने भी हिस्सा लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons