राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- कई स्कूलों के बच्चों ने लिया हिस्सा, दिखाई प्रतिभा
गिरिडीह। गावां प्लस टू उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित उच्च विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से स्वच्छता, सूचना एवं प्रसार, सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण एवं संग्रहण से सम्बंधित प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत की। मौके पर मौजूद बीईईओ तितुलाल मंडल, बीपीओ गंगाधर पांडेय, संकुल साधन सेवी संतोष सिन्हा, जनार्दन प्रसाद व विद्यालय के शिक्षकों ने बारी बारी से प्रोजेक्ट को देखा व इससे सम्बंधित बच्चों से सवाल भी पूछे जिसका जवाब छात्र छात्राओं ने दिया।

इस दौरान प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 8वीं कक्षा के समूह में कस्तूरबा विद्यालय गावां को प्रथम व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिश्नीटीकर को द्वितीय स्थान के रूप में चयनित किया गया है। वहीं वर्ग 9 से 12 के समूह में प्लस टू उच्च विद्यालय गावां को प्रथम व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरूआ को द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया गया।
इस संबंध में बीईईओ तितुलाल मंडल ने कहा कि राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रखण्ड में अव्वल स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाना है। इसी सम्बन्ध में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय गावां, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कन्या गावां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरूआ व कस्तूरबा का प्रदर्शन सराहनीय रहा।