LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

धनयडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मोहिनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया नेत्र जांच शिविर

  • एक सौ से अधिक बच्चों के आंखों की की गई जांच, बांटे गए शिक्षण समाग्री

गिरिडीह। सदर प्रखंड के धनयडीह में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहिनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। डा. दीपक कुमार ने शिविर में योगदान देते हुए करीब 100 बच्चों के नेत्र की जांच की गई। जांच के दौरान जिन बच्चों के नेत्र चिकित्सा की आवश्कता है। उन बच्चों को ट्रस्ट के द्वारा मुफ्त इलाज करायेगा जायेगा। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य राहुल कुमार व सुलोचना कुमारी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने के लिए उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री दी।

शिविर को सफल बनाने में मौके पर प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय शिक्षक संजीव कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, राहिल मेरी हांसदा, प्रमिला कुमारी, सुनीता कुमारी, रामलखन साहू, कृष्णदेव साहू, सुनील कुमार दास, संयोजिका कविता कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons