LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मुफ़्फ़सिल क्षेत्र के अम्बाटांड़ में खुला माले का ऑफिस

  • जनता की समस्या का किया जायेगा निराकरण
  • ग्रामीणों को सिर्फ वोट के रूप में उपयोग करते है जनप्रतिनिध: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। माले नेता ताज हसन के पहल पर मुफ्फसिल क्षेत्र अम्बाटांड़ में माले का ऑफिस खोला गया। गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने विधिवत् रूप से ऑफिस का उद्घाटन किया। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि मुफ़्फ़सिल क्षेत्र के लोगों को वोट का मशीन समझने वालों ने इस क्षेत्र के विकास कार्याे को कभी नहीं देखा। इस क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, रोजगार की भारी कमी है। लेकिन कोई आवाज़ उठाने वाला नही है। इस क्षेत्र में दबे कुचले लोगों को दबाया जाता है, इन तमाम बातों को कई सालों से सुन रहा था, इसलिए इस क्षेत्र को ऑफिस के लिए चुना गया है। अब लोग अपनी समस्या को माले ऑफिस में रख सकते है और समस्या सुलझा भी सकते है। बिचौलिए के चक्कर में इस क्षेत्र के हजारों लोग धोखा खाए है इसलिए ऑफिस की पहल की गई है।


श्री सिन्हा ने कहा कि शहरी व मुफ्फसिल क्षेत्र में लगभग 10 ऑफिस खोला जाएगा। ऑफिस खुलने से उस क्षेत्र की समस्याएं भी दिखेगी और उन समस्याओं को हटाने के लिए आंदोलन भी करना पड़े तो भाकपा माले लगातार तैयार रहेगा। बताया कि ऑफिस जगह जगह कैम्प लगाएगी और समस्याओं से आधारित एक फॉर्म भी भरवाकर संबंधित ऑफिस को फाइल दिया जाएगा।


माले नेता ताज़ हसन ने कहा कि मुफ़्फ़सिल इलाके का जीवन सुख सुविधा से वंचित है। सरकार की कोई सुविधा इन क्षेत्रों तक न के बराबर पहुंचती है, जनता का कोई आवाज नहीं बनना चाहता है। कई जनप्रतिनिधि जनता को बहकाकर धर्म, जाती, पैसे और कॉम में बांटकर सिर्फ अपने फायदे के लिए उपयोग करते है। लेकिन जब जनता की समस्या होती है तो जनता परेशान रहती है, कोई देखने कोई पूछने नही आता है। इसलिए माले का ऑफिस खोल दिया गया है। ताकि लोगों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जा सकें।

माले ऑफिस का इंचार्ज मो. फैयाज होंगे। जबकि सफीक अंसारी और मुन्ना अंसारी सहयोग करेंगे। मौके पर नगर से उज्जवल साव सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons