चाौथे चरण के लिए सिर्फ दो नामांकन, स्कू्रटनी के बाद गिरिडीह के देवरी, गांवा और तिसरी के 60 प्रत्याशी मैदान में
गिरिडीहः
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन जारी है। तो चाौथे और अंतिम चरण का अधिसूचना जारी हो चुका है। लेकिन चाौथे चरण में अब तक सिर्फ दो प्रखंड का नामांकन शुरु हो पाया है। जिसमें बगोदर और सरिया शामिल है। जबकि पीरटांड और डुमरी के लिए संभवत गुरुवार से नामांकन शुरु हो सकता है। क्योंकि बुधवार को ओबीसी आरक्षण का फैसला आया, तो माना जा रहा है कि गुरुवार से चाौथे चरण का नामांकन भी शुरु होगा। चाौथे चरण में गिरिडीह के डुमरी और पीरटांड प्रखंड के लिए सभी पदो ंके लिए नामांकन किया जाना है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा ने भी अंतिम चरण को लेकर तैयारी पूरी कर चुके है। वैसे बगोदर और सरिया के अलग-अलग भागों से महज दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें अशोक रविदास ने बगोदर के भाग संख्या 27 से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वही सरिया से भी एक प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया।
जबकि देवरी, गांवा और तिसरी के जिप सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन के पर्चे की स्कू्रटनी हुई। जिसमें निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार ने तीनों प्रखंड के 60 प्रत्याशियों के पर्चे की स्कू्रटनी किया। और सभी सुरक्षित पाएं गए। तो निर्वाची पदाधिकारी ने देवरी, तिसरी और गांवा के 60 प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह भी आंवटित किया। नए समाहरणालय सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी ने स्कू्रटनी के दौरान सुरक्षित पाएं गए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किया।