गिरिडीह कोडरमा रेलखंड में सवारी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत
- गिरिडीह कॉलेज के पास का रहने वाला था मृतक नंदू राय, कल तीन बजे से था गायब
गिरिडीह। न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलवे लाइन में गिरिडीह कॉलेज ओवरब्रिज समीप पोल संख्या 101/12-13 के बीच एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। संभावना जताई जा रही है कि गिरिडीह-कोडरमा सवारी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत मंगलवार की देर रात को हुई है। मृतक की पहचान गिरिडीह कॉलेज रोड निवासी नंदू राय के रूप में किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी मुफ्फसिल पुलिस और परिजनों को दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3 बजे से ही नंदू राय गायब था और वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था। मृतक के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस व मुफ्फसिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।