LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीसीएल के बंद पड़े कोक प्लांट में लोहा चोरी करने के क्रम में छत गिरने से एक की मौत

  • पुलिस व सीसीएल प्रबंधन के पहुंचने से पहले शव को लेकर भागे मृतक के साथी

गिरिडीह। सीसीएल के गिरिडीह कोलियरी के बंद पड़े कोक प्लांट में लोहा चोरी करने के क्रम में कोक प्लांट के एक हिस्से का छत गिरने से एक की मौत हो गई। घटना के दौरान मलबे के के नीचे दो चोर दब गए थे। घटना के बाद अन्य साथियों ने किसी तरह मलबे को हटाया और दबे साथियों को लेकर भाग गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि देर रात लगभग एक दर्जन की संख्या में लोहा चोर गैस कटर के साथ बंद पड़े कोक प्लांट में घूसे थे और एक स्थान पर लोहा काटने लगे। इसी दौरान छत गिर गया और मलबे में दो लोग दब गए। मलबा गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गया और चोरी करने पहुंचे लोगों ने किसी तरह मलबे के नीचे दबे हुए साथियों को निकालना शुरू किया। इसी बीच हल्ला सुनकर समीप की बस्ती के लोग कोक प्लांट के पास पहुंचे और किसी तरह मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला। हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। इधर जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस के साथ साथ कोलियरी प्रबंधन के लोग भी मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जूट गए।

विदित हो कि बंद पड़े कोक प्लांट को चोरों ने चरागाह बना रखा है। सीसीएल प्रबंधन व पुलिस इसे लेकर अभियान भी चलाती है लेकिन चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वही यूनियन नेताओ ने मामले की जांच पड़ताल कर लोहा चोरी व तस्करी में शामिल लोगों पर प्राथिमिकी दर्ज करने की मांग की है

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons