LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भाजपा के एक दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

  • शिविर में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी हुए शामिल, कहा जनता के बीच जाए पंचायत प्रतिनिधि

गिरिडीह। भाजपा के जिला कार्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय पंचायत समिति सदस्यांे का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से 110 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। जबकि प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद पीएन सिंह, जमुआ विधायक केदार हाजरा, हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य चुननूकांत सहित कई नेता शामिल हुए।

शिविर को संबोधित करते हुए बतौर प्रशिक्षक सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद देश में देश की विचारधारा के अनुसार चलने वाले दल जनसंघ का गठन हुआ। जिसे बाद में भारतीय जनता पार्टी का नाम दिया गया, जो वर्तमान में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। कहा कि संगठन को मजबूत करने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधि पर है। उन्हे बूथों के प्रति जवाबदेह बनना होगा। जनता के बीच पंचायत प्रतिनिधि को जाने की जरूरत है और ग्रामीणों को मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी से रूबरू कराना जरूरी है।

शिविर के दौरान पहले सत्र को हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल और जमुआ विधायक केदार हाजरा ने संबोधित किया। जबकि दूसरे सत्र को धनबाद सांसद पीएन सिंह ने संबोधित किया। शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, संदीप डंगाईच, किसान मोर्चा के दिलीप वर्मा, सेवानिवृत्त अभियंता विनय सिंह, महिला मोर्चा की प्रो0 विनीता कुमारी, संगीता सेठ, उषा कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव समेत कई नेता शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons