LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बुधवार को गिरिडीह आएंगे सीएम हेमंत सोरेन, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

  • डीसी और एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने झंडा मैदान में चल रहे तैयारियों का लिया जायजा
  • दो हजार करोड़ रुपए के परिसंपति और योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

गिरिडीह। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करने बुधवार को खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह पहुंचेंगे। सरकार बनने के बाद पहली बार गिरिडीह आ रहे सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तैयारी अब करीब-करीब पूरा हो गया है। शहर के झंडा मैदान में जिला प्रशासन एक बड़े पंडाल का निर्माण करा रहा है। जिसमंे करीब पांच हजार से अधिक लाभुको के बैठने की क्षमता होगी। इसी क्रम में सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, एएसपी हरीश बिन जमा, प्रोबेश्नल आईएएस उत्कर्ष कुमार, सदर एसडीएम विशालदीप खालको, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने झंडा मैदान पहुचंे और तैयारी का जायजा लिया।

इस दौरान डीसी ने परिषदन भवन का भी निरीक्षण किया और उप नगर आयुक्त को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था में कोई कमी नही रहनी चाहिए। ऐसे में नगर आयुक्त खुद अपने निगरानी में पूरे परिषदन् भवन को सजा रही है। तेजी से साफ सफाई कराया जा रहा है। क्योंकि सरकार बनने के बाद सीएम हेमंत सोरेन का पहली बार गिरिडीह दौरा है।

मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि तैयारी पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम का स्थल पर वाटर प्रूफ और वातानुकूलित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जबकि अलग अलग विभागों के लिए कई स्टाल भी बनाए जा रहे है।

बताया कि अभियान की शुरुआत के साथ सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दो हजार करोड़ से अधिक के परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे। जिसमें अंबेडकर आवास के लाभूकों के बीच चाभी सौपा जाना है। वहीं कृषि विभाग के साथ अन्य विभागों से लाभुको को कई योजनाओं के लिए चेक भी वितरण किया जाएगा। साथ ही जिले में बनने वाले पुल, ग्रामीण सड़क और पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons