नवनिर्मित मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को गिरिडीह में निकलेगा कलश यात्रा
गिरिडीहः
नवयुवक बजरंग सेवा समिति के पांच दिवसीय हनुमंत मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत गुरुवार को गिरिडीह शहर में भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया जाएगा। सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश राणा के अनुसार गुरुवार को 501 महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लिए बस पड़ाव स्थित छिन्नमस्तिके मंदिर से निकलेगी। और शहर भ्रमण करते हुए अरगाघाट नदी में जल भर कर वापस बस पड़ाव स्थित नवनिर्मित हनुमंत मंदिर पहुंचेगी। जहां अनुष्ठानांे की शुरुआत किया जाएगा। सेवा समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि बनारस के पुजारी दुर्गा प्रसाद पांडेय मुख्य वक्ता के रुप में शामिल होगें। गुरुवार से शुरु होने वाला आयोजन अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा। ऐसे में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को सफल बनाने में चंदर रजक, जीतेन्द्र विश्वकर्मा, सागर सिंह, प्रमोद बरनवाल, कुंदन विश्वकर्मा, ज्योति साहा समेत कई सदस्य महत्पूर्ण भूमिका निभा रहे है।