कम राशन वितरण किए जाने के विरोध में आजूस का धरना तीसरे दिन भी जारी
- आजसू नेता ने कहा मांगे पूरी नही होने तक जारी रहेगा धरना
गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय के प्रांगण में कार्डधारियों के बीच कम राशन वितरण करने के खिलाफ आजसू द्वारा आहुत अनिश्चिकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना पर आए एमओ पवन सिन्हा और बीडीओ को आजसू के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जब तक डीलर के द्वारा प्रत्येक यूनिट पांच किलो राशन कार्ड धारियों के बीच वितरण नही किया जाता है तब तक अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही कई बिंदुओं की मांग पत्र बीडीओ संतोष प्रजापति को सोपा गया। मांग पत्र में गरीबों का राशन कार्ड बनाने, गड़कुरा में वीरेंद्र राय द्वारा कार्ड धारियों को प्रत्येक यूनिट तीन किलो राशन देने की जांच करने के साथ ही शेष राशन दिलाना सुनिश्चित करने, धनबल का प्रयोग कर अयोग्य लोगांे का राशन कार्ड बनाने की उच्च स्तरीय जांच करने, राशन कार्ड बनाने में मुद्रामोचन बंद करने सहित कई मांगों को रखा। कहा की जन वितरण प्रणाली में एमओ की लापरवाही के कारण गरीब को राशन सही मात्रा में नही दिया जा रहा है। धरना में आजसू नेता सहाबुद्दीन अंसारी, दिनेश राणा, नारायण यादव, शंकर यादव, विकास दास सहित कई आजसू कार्यकर्ता ओर ग्रामीण मौजूद थे।