रांची में हुए हिंसक झड़प के दुसरे दिन गिरिडीह प्रशासन रहा सक्रिय, करती रही गस्ती
गिरिडीहः
रांची में मुस्लिम समुदाय और पुलिस के बीच हुए हिसंक झड़प और दो की मौत को देखते हुए शनिवार को गिरिडीह प्रशासन भी चाौकस रहा। क्योंकि शुक्रवार की शाम शहर के बीबीसी रोड स्थित आजाद नगर में बच्चों की के मामूली विवाद में दो समुदाय के बीच हुए पथराव के दुसरे दिन शनिवार को पुलिस गस्ती जारी रहा। सदर एसडीएम विशालदीप खलखो के साथ डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी पुलिस जवानों के साथ पूरे शहरी क्षेत्र गस्ती किए। इस दौरान अधिकारियांे की टीम पुलिस जवानों के साथ हर संवेदनशील इलाकों का दौरा करती दिखी। तो आजाद नगर में ही अधिकारियों की टीम का फ्लैग मार्च भी हुआ।
मौके पर अधिकारियों ने शहर के लोगों से शांति बनाएं रखने का अपील किया, और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी किया। वैसे स्थानीय प्रशासन अब यह भी पता लगाने में जुटा हुआ है कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान आखिर किन लोगों ने बगैर किसी सूचना के भारत बंद का मैसेज सोशल मीडिया में वायरल किया था। हालांकि पैंगबर मोहम्मद पर हुए टिप्पणी का विरोध गिरिडीह में शुक्रवार को शांतिपूर्वक ही रहा था। लोगों ने दुकानें बंद की, लेकिन मुस्लिम संगठन का इसे लेकर भी किसी पर कोई दबाव नहीं था। लेकिन शुक्रवार की देर शाम ही आजाद नगर में दो समुदाय के बीच रोड़ेबाजी हुई, वह भी बच्चों के मामूली विवाद को लेकर। सही वक्त पर पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद माहौल को नियंत्रित कर लिया गया। जबकि दुसरे दिन शनिवार को प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखा।