LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

धनवार में एक ही दिन दो छात्राओं ने की आत्महत्या, छात्रा ने प्रेमी की शादी तय होने से नाराज हो कर की सुसाईड

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार में आत्महत्या का दो मामला एक ही दिन सोमवार को सामने आया। और दोनों ही छात्रा के सुसाईड से जुड़ा हुआ है। पहली घटना भलुवाई गांव की है जहां सीमा कुमारी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि दुसरी घटना सोमवार दोपहर का धनवार थाना क्षेत्र के जटहा गांव का है। जहां 15 वर्षीय पूजा कुमारी का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूजा के संदिग्ध मौत का खुलासा संभव है। क्योंकि मृतका पूजा के परिजनों मामले को पढ़ाई का दबाव बनाने की बात कह रहे है। परिजनों के अनुसार 15 वर्षीय पूजा आगे नहीं पढ़ना चाहती थी। लेकिन पूजा के पिता सुभाष राणा और उसके भाई ने पूजा को जब आगे पढ़ने का दबाव बनाया। तो सोमवार दोपहर में पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पूजा के सुसाईड का दुसरा कारण प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। लेकिन धनवार पुलिस ने जब जटहा गांव में जांच शुरु की, तो कुछ ग्रामीणों ने मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया। दरअसल, मृतका पूजा एक युवक से प्रेम करती थी। संभवत वह युवक भी पूजा से प्यार करता था। लेकिन दो दिन पहले युवक की शादी कहीं और तय हो गई। इसकी भनक पूजा को लगी, पुलिस की मानें तो शादी सेट होने के बाद दोनों में कुछ विवाद भी हुआ। विवाद कब और कहां हुआ, इसका खुलासा तो नहीं हुआ। लेकिन सोमवार को उसका शव घर के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons