रथ यात्रा पर हनुमान मंदिर का 61वां वार्षिक उत्सव मनाया गया
कोडरमा। नाथों के नाथ भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना पूरे अभ्रकांचल क्षेत्र में सोमवार को भक्ति भाव के साथ की गई। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ का जिला वासियों ने ऑनलाइन दर्शन किया और सुख समृद्धि की कामना की। भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। झुमरी तिलैया के अड्डी बंगला रोड स्थित हनुमान मंदिर का 61 वां वार्षिक उत्सव भी मनाया गया। यह मंदिर की स्थापना रथ यात्रा के दिन ही हुई थी। कोविड-19 की वजह से सादगी के साथ लोगों ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भगवान हनुमान के फूलों का सिंगार कराया गया एवं सवामणी प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने बजरंग बाला थारी माला रोज नियम से फेरा जी….. मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है संभालो बजरंगी परिवार तेरा है….. जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर में गोते लगाए। पूजा अर्चना पंडित मोनू पांडे ने कराई इस अवसर पर विष्णु चैधरी प्रीति चैधरी यजमान के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विनोद चैधरी, मनोज चैधरी, अनिल चैधरी, गोपाल चैधरी, अनीता देवी, आकृति देवी, प्रेम देवी चैधरी, अशोक मंगल, अभिषेक मंगल, रेनू मंगल, विनीता केजरीवाल, अंकित चैधरी, शालू चैधरी, शुभम, विपुल सहित कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।