लोन के मकड़जाल मे फंसी एक ओर महिला ने की आत्महत्या
- पति ने रिकवरी एजेंट पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। लोन के मकड़जाल मे फंसी एक ओर महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। मामला पचम्बा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ का है। मृतका मुकेश साहा की पत्नी पूनम देवी है और घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। समूह सहित विभिन्न माध्यमों से कई नीजि कंपनियों महिलाओं को लोन के जाल में फांसने के बाद रिकवरी के लिए तरह तरह से प्रेशर बनाते है।
मृतका के पति मुकेश साहा का आरोप है की कुछ लोगों ने बिज़नेस में तरक्की का लालच देकर पहले उसकी पत्नी को क़र्ज़ के जाल में फंसाया और अब लोन की रिकवरी के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। एजेंट बीते कुछ दिनों से जीना हराम कर रखा था। बीती रात भी एक प्राइवेट फाइनन्स कंपनी के लोग, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, उसके घर पर आये और अगले महीने की एडवांस किश्त लेने के लिए देर रात तक उसकी पत्नी को प्रताड़ित करते रहे। इस प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी ने आज सुबह फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। इस दौरान मुकेश साहा ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनकी पत्नी को प्रताड़ित करने वालों पर ह्त्या का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए।