LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गणतंत्र दिवस के मौके पर रेडक्रॉस, रोटरी सहित विभिन्न संस्थानों ने तिरंगे को दी सलामी

  • गोयनका में डॉ मीता साव व नवजीवन में राजेश गुप्ता ने फहराया तिरंगा

गिरिडीह। गिरिडीह जिले में बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में संचालित विभिन्न संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों व राजनीतिक दलों के कार्यालयों में तिरंगे को सलामी दी गई। इस मौके पर गोयनका सेवा सदन में विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीता साव ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई और गिरिडीह वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वहीं नवजीवन नर्सिंग होम में लायंस क्लब के राजेश गुप्ता ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

रोटरी गिरिडीह की ओर से आई हॉस्पिटल के प्रांगण में 73वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए अध्यक्ष रो. संतोष अग्रवाल द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर सचिव अभिषेक जैन, विजय सिंह, प्रदीप ढालमिया, गुणवंत सिंह, डॉ तारकनाथ देव, पियुस मुस्सदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


रेडक्रॉस सोसायटी गिरिडीह के द्वारा रेडक्रॉस भवन में चैयरमेन मदन विश्वकर्मा के द्वारा झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। मौके पर वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, दिनेश खेतान सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा झंडोत्तोलन कर 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक विकलांग व्यक्ति कोलडीहा निवासी एहसान उल हुदा को क्लब के सदस्य रोटेरियन मनीष गुप्ता द्वारा अपने माँ- पिताजी की स्मृति में ट्राई साइकिल दी गई। मौके पर अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता सचिव दीपक संथालिया कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, मनीष गुप्ता, सीए प्रकाश दत्ता, विकास सिन्हा, सीए रवि गाड़ियां, सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सीए राकेश कुमार, राजन कुमार, रंजीत लाल, सनी बाधवा सहित अन्य उपस्थित थे।

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय नेताजी चौक स्थित शिवम होंडा में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सचिव राहुल बर्मन द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, सदस्य राजेश गुप्ता, श्रेष्ठ भारती, राहुल कुमार, उदय भदानी, कृष्णा साव, मनीष विनायक, मसरूर सिद्दीकी, पिंटू बर्नवाल, अरुण साव, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, गोपाल भदानी आदि सदस्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons