हिन्दू नववर्ष के मौके पर पद संचलन निकालेगी कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर
- 13 और 14 अप्रैल को संकुल प्रमुख संयोजक सह प्रांतीय विषय प्रमुखों की होगी बैठक
- कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक बने नारायण सिंह
कोडरमा। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की नई प्रबंधन समिति की पहली बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में 2 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष प्रतिपदा के मौके पर चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ढाब में स्कूल के भैया बहनों की घोष टीम पद संचलन व जन जागरूकता अभियान चलायेगी। जिसमें प्रबंधन समिति के पदाधिकारी आचार्यगण भी भाग लेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नारायण सिंह व सचिव अनुराग सिंह ने कहा कि विद्या भारती संस्कारित शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है और इसी उदेश्य से सत्र 22-23 में शिशु वाटिका की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है। इसके लिए दो वर्गों में बच्चों के लिए कई वैकल्पिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है।
बैठक में प्राचार्य शमरेन्द्र शाहू ने चालू वित्तीय वर्ष का लेखा और नए सत्र के लिए अनुमानित बजट को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया में प्रांतीय विषय प्रमुख और सह प्रमुखों की बैठक तथा 14 अप्रैल को संकुल प्रमुख, संयोजकों की बैठक होगी। जिसमें 8 संकुलो के अंतर्गत लगभग 80 प्रतिनिधि विभिन्न जिलों से पहुचेंगे। जिसके लिए विद्यालय के आचार्यों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम के संयोजक नारायण सिंह को चुना गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्या विकास समिति के क्षेत्रीय प्रदेश सचिव अजय तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में उपाध्यक्ष नन्द राय, अरविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, सदस्य कुंज बिहारी त्रिवेदी, वृज नंदन शर्मा, मुंशी यादव, आचार्य प्रतिनिधि मनोज सिंह, अभिवावक प्रतिनिधि अर्चना पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ सम्पन्न हुआ।