LatestNewsझारखण्डराँची

मंडल दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने फिरायालाल चौक किया शपथ कार्यक्रम

  • जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को मोर्चा ने लिया आड़े हाथों
  • पिछड़ों के साथ 2021 की जाति आधारित जनगणना कराकर सरकार करें न्याय: राजेश गुप्ता
  • जातीय जनगणना नहीं होने पर केंद्र सरकार का खुल कर होगा विरोध

रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के तत्वाधान में मंडल दिवस के अवसर पर शनिवार को 2021 में जाति जनगणना कराने के लिए रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ फिरायालाल चौक पर शपथ लेते हुए कहा कि देश में समता स्वतंत्रता और बंधुत्व के लिए केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराई जाए अन्यथा झारखंड के समस्त ओबीसी समुदाय आगामी जनगणना कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे और केंद्र सरकार के विरुद्ध मतदान करेंगे।


कहा कि देश के पिछड़ा प्रधानमंत्री, पिछड़ों के साथ 2021 की जाति आधारित जनगणना कर न्याय करें। देश में जातीय जनगणना करा कर ओबीसी समुदाय को मुख्यधारा में लाई जा सकती है और देश सशक्त होगा। इस शपथ कार्यक्रम के तहत सरकार से मांग की जाती है कि देश में जाति आधारित जनगणना करने मंडल कमीशन की सभी अनुशंसा को लागू करने और राज्य में जनसंख्या अनुपात में 52 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई।


झारखंड आंदोलनकारी समाजसेवी आजम अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ओबीसी समुदाय के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अगली जनगणना जाति आधारित करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हैं कि जाते हैं जिन्ना का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार को भेजी जाये और किसी भी नियुक्ति से पहले ओबीसी को जनसंख्या अनुपात में 52 प्रतिशत आरक्षण दी जाए।


केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 प्रेम सागर केसरी ने कहा की केंद्र सरकार 2011 के सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना को उजागर करें और आगामी जनगणना जाति आधारित करें नहीं तो ओबीसी समुदाय सड़क पर नजर आएगी। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी शाकिर अंसारी ने कहा देश में ओबीसी की आबादी लगभग 70 प्रतिशत है जिसमें मुस्लिम समुदाय भी आता है। सरकार इसलिए डर रही है कि ओबीसी समुदाय का हक देना पड़ेगा।


समाजसेवी सुधीर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार अविलंब देश में जातीय जनगणना करें नहीं तो राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। इस मौके वरिष्ठ समाजसेवी डीएन महतो, सुदीप साहू, गोविंद साहू, अर्जुन ठाकुर, नीरज साहू, अशोक कुमार कुशवाहा, शंकर कश्यप, नीरज कश्यप, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons