महा शिवरात्रि के मौके पर गिरिडीह में उमड़ा भक्तों के आस्था का सैलाब, महादेव के जयकारों से गूंजा शहर
टफकाॅन स्टील प्रबंधन ने किया था बाबा दुखहरण नाथ धाम का खास सजावट, शिव मंदिरों मंे बज रहे भजन भक्तों के कानों में घोल रहे थे मिश्री
गिरिडीहः
शिव-शक्ति के मिलन का महापर्व शिवरात्रि के आगमन पर गिरिडीह में भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर से लेकर गांव के शिवालय हर हर महादेव और बोल बम के गूंज से गूंज उठे। सुबह पौ फटते ही शिव भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों की और जाते दिखी। हर शिव मंदिरो पूजा समिति की और से जलाभिषेक और पूजा-अर्चना को लेकर खास तैयारी किया गया था। लेकिन भक्तों का सैलाब ऐसा उमड़ा कि सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। जिला मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में तो पौ फअने से पहले भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी। बाबा दुःखहरण नाथ धाम में टुकाॅन स्टील की और से जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए व्यवस्था किया गया था। लेकिन सुबह से ही शिवभक्त बाबा दुखहरण नाथ धाम में जुटने हो गए थे। और लाईन में लगकर जलाभिषेक करने के साथ पूजा-अर्चना किया।
क्या महिलाएं, क्या युवा सभी कतारबद्ध हो कर दुखहरण नाथ धाम में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। और पूरे मंदिर का परिक्रमा भी करते दिखे। भक्तों के जयकारें से पूरा दुखहरण नाथ धाम गूंजता रहा। अहले सुबह शुरु हुए पूजा-अर्चना का दौर इस दौरान दोपहर तक जारी रहा। टुकाॅन स्टील प्रबंधन की और से बाबा दुखहरण नाथ धाम का सजावट भी आर्कषक तरीके से किया गया था। फूलाों और लाईटों से पूरा मंदिर सजा हुआ रहा।
इधर महा शिवरात्रि को लेकर ही शहर के शिवमंदिरों की सजावट भी आर्कषक तरीके से किया गया था। शिवालयों में बज रहे शिवरात्रि के भजन भक्तों के कानों में मिश्री घोल रहे थे। शिवरात्रि के कई प्रचलित भजन इस दौरान शिवमंदिरों में गूंजते रहे। एक-एक शिव मंदिर में जुटे भक्तों ने मन में अटूट आस्था रखते हुए नीलकंठ महादेव और माता पार्वती पर जलाभिषेक करने के साथ पूजा-अर्चना किया। और शिव-शक्ति से सुख-समृद्धि और निरोगीकाया का आशीर्वाद मांगा। कमोवेश, शिवरात्रि को लेकर नीलकंठ महादेव और माता पार्वती की भक्ति में शनिवार को पूरा गिरिडीह डूबा रहा। हर कोई शिव-शक्ति के मिलन के महापर्व में उत्साहित रहा। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी नगर और मुफ्फसिल थाना पुलिस मुस्तैद रही। पुराने और न्यू पुलिस लाईन के शिवमंदिर की सजावट बेहद आर्कषक रहा। पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मंेस एसोसिएशन की और से दोनों शिव मंदिरों और शिवलिंग को आर्कषक तरीके से सजाया गया था। जहां सुबह पौ फटते ही भक्तों की भीड़ उमड़ी, और जलाभिषेक करने के साथ पूजा-अर्चना किया।