गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्री कबीर ज्ञान में मंदिर में उमड़ी मां ज्ञान के अनुयायियों की भीड़
जयकारे के साथ कबीर ज्ञान मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा, शहर हुआ भगवामय
झांकियो के सहारे बताई सनातन धर्म की विशेषता, सैंकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल
गिरिडीह। गुरु पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को जहां गिरिडीह के धार्मिक स्थलांे में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं सिहोडीह-सिरसिया श्री कबीर ज्ञान मंदिर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में अहले सुबह से ही सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्तों ने ज्ञान मंदिर की साध्वी सद्गुरु मां ज्ञान की उपासना की। इस दौरान कबीर ज्ञान मंदिर में बिहार-बंगाल-छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई जिलों मां ज्ञान के अनुयायी पहुंचे हुए थे। पहले पहर में मां ज्ञान की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर को सरस्वति शिशु विद्या मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
सनातन धर्म का मर्म हर वर्ग से अवगत कराने के उद्देश्य से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या मे लोग शामिल हुए। करीब एक किमी लंबी शोभा यात्रा में शामिल भक्त सनातन धर्म की पहचान भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और सनातन धर्म के जयकारे के साथ निकले शोभा यात्रा में महिलाओं से लेकर पुरुष तक भगवा वस्त्र में दिखे। वहीं कबीर ज्ञान मंदिर की ओर से छह वाहनों में सनातन धर्म पर आधारित झांकियां भी शामिल हुई। जिसमें स्वयं सद्गुरु मां ज्ञान एक वाहन में बैठी हुई थी।
इस दौरान मां ज्ञान का शहर के कई स्थानों पर पूजा-अर्चना भी की गई। झांकियो में सनातन धर्म के यर्जुवेद, अर्थवेद, सामवेद और ऋृगवेद की झांकी के साथ सद्गुरु कबीर साहब के उपदेशों से अंकित बोर्ड और कबीर ज्ञान मंदिर का प्रारुप की झांकी को भी शामिल किया गया था। वहीं पूरे शोभा यात्रा का नेत्तृव शंख ध्वनि करते हुए 11 युवाओं की टोली कर रही थी।
इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल कीबर ज्ञान मंदिर से जुड़े अरूण माथुर ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित अनुष्ठान में कई राज्यों से लोग पहुंचे हुए है। कहा कि भव्य शोभयात्रा का मुख्य उद्छेश्य लोगों को अध्यात्म का बोध कराना था। शोभायात्रा में सुबोध प्रकाश, पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सिद्धांत कंधवे, विवेक गुप्ता, राजेन्द्र बरनवाल, बिहिप के रवीन्द्र स्वर्णकार, पंकज कंधवे, रविशंकर पांडेय, गुड्डु यादव समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।