दीपावली के मौके पर अभ्रक की नगरी हुई रौशन, आकर्षक लाईट्स व दीये से जगमगाया शहर
- घरों में गणेश लक्ष्मी पूजन और मंदिर में काली पूजा की तैयारी हुई पूरी
कुलदीप कुमार
कोडरमा। पूरे अभ्रक नगरी में चाहुओर छोटी दिपावली एवं धनतेरस का पर्व रविवार को मनाया गया। इस दौरान निवास स्थलों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों एवं मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। शहर का कोना-कोना एवं गली मुहल्ला झालरों, लाइटिंग के साथ-साथ दीयों से जगमग हो रहा है। वहीं सामांतो काली मंदिर के अलावा शहर के कई गली मुहल्लों में लाइटिंग लोगों को मोहित कर रही है।

इधर दीपावली को लेकर शहर के झंडा चौक स्टेशन रोड, हटिया रोड, खुदरा पटटी, रॉची पटना रोड में पूजन सामाग्री के दुकानों एवं फुटपाथ पर लोगों ने भगवान गणेश लक्ष्मी के साथ-साथ पूजन सामाग्री की खरीदारी की। वहीं कई लोग अपने रंगोली बनाने के लिए विभिन्न तरह के रंग एवं घरों के सजाने के लिए बनावटी ( फुलपत्ती आर्टिफिसियल ) की खरीदारी की। वहीं दिया और तेल की खरीदारी जम कर की। दिया 100 रूपये सैकडा एवं तीसी तेल 150 लीटर में बिका। इसके अलावा फल, मिठाई, लडडु आदि की बिक्री भी परवान पर रही। लगातार दुसरे दिन धनतेरस से लोगों ने मनाया और लोगों ने बर्तन सोना चांदी , वाहन इलेक्ट्रॉनिक सामान फर्नीचर मोबाइल आदि की खरीदारी की। सोमवार को कई दुकानों में केला के थाम के लिए भी ऑर्डर दिया है। वहीं दुकानों को फुलों से सजाने के लिए भी ऑर्डर माली को दिये गये है। निवास स्थलों में रंगोली एवं लाइटिंग से सजाने के लिए महिलाएं एवं युवतियां बाजार में खरीदारी करते नजर आयी।

इधर झुमरी तिलैया के हटिया रोड में सार्वजनिक महालक्ष्मी एवं काली पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल सिंह एवं सचिव राकेश कपसिमें ने बताया कि समिति के द्वारा इस वर्ष 40वॉ वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार की संध्या में पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालु भक्त कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं वहीं खुदरा पटटी में लक्ष्मी पूजा मनाने की तैयारी पूण कर ली गई है। कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें पहले दिन 24 को मिशा पूजा रात्रि 11 बजे से 2 बजे तक होगी।

25 की संध्या में आरती व भंडारा व 26 की संध्या में जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। इसके अलावा सामांतो काली मंदिर, राजगढिया क्वार्टर, देवी मंडप रोड, अडडी बंगला रोड में मॉ काली की पूजा पर विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप भी लक्ष्मी पूजा का आयोेेेेेेेेेेेेेेेेजन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कई स्थलों पर भक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।