श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर भक्तों ने श्रद्धा भाव से की पूजा अर्चना
- कई स्थानों पर मटकीफोड़ का हुआ आयोजन
- गौपाल गौशाला में देर रात तक श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते रहे भक्त
गिरिडीह। गिरिडीह में सोमवार की देर रात को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर में यादव महासभा के द्वारा भव्य पंडाल बनाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं कोलडीहा, मकतपुर स्थित शांतिभवन, बक्सीडीह रोड स्थित ठाकुर बाड़ी, टॉवर चौक स्थित पंच मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में देर रात तक श्रद्धा भाव से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों ने दिनभर उपवास रखने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की आराधना में जुटे हुए थे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर श्री कृष्ण और राधा रानी के दर्शन किए। इस मौके पर बच्चे विशेष रूप से बाल गोपाल का रूप धारण किए हुए थे तथा बच्चियों राधा रानी का रूप धारण की हुई थी जो कि काफी आकर्षक लग रहे थे।
इधर गिरिडीह की उपनगरी पचंबा स्थित गोपाल गौशाला में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। गौशाला समिति के द्वारा जहां राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। वहीं परिसर में भव्य भजन ऑर्केष्ट्रा व मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्त देर रात तक भगवान कृष्ण के भजनों पर झुमते रहे। इस दौरान आयोजन समिति के मुकेश जालान, सतिश केडिया, राजेश छापारिया, संजय भूदोलिया सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला समिति के द्वारा भव्य रूप से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।