LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गुप्त सूचना पर वन विभाग ने देर खिजुरी में ढिबरा लदा ट्रेक्टर किया जप्त

  • वन विभाग की कार्रवाई के बाद भी तस्करी बदस्तूर जारी

गिरिडीह। तिसरी के खिजुरी के क्रेसर मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर मंगलवार की देर रात को ढिबरा लदे ट्रेक्टर को वन विभाग की टीम ने जप्त कर लिया और तिसरी बिट कार्यालय ले गए। हालांकि ट्रेक्टर चालक सहित तीन लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ढिबरा लदा ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए। इस संबंध में वनपाल अमर विश्वकर्मा ने कहा कि मंगलवार रात को अधिकारियों को खिजुरी के पास ढिबरा लदा ट्रेक्टर जंगल की ओर से निकलने की गुप्त सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम छापेमारी कर ढीबरा लदा ट्रेक्टर को जप्त कर लिया। ट्रेक्टर चालक सहित दो अन्य लोग ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए।

बता दंे की एक सप्ताह पहले खिजुरी से गिरिडीह जा रही पिकअप बोलेरो को रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में जप्त किया गया था। इस मामले में गाड़ी मालिक सुखदेव सिंह, ढिबरा मालिक उनके सहयोगी कारोबारी राजेश बरनवाल, अशोक कुमार, सोनू आर्य, पंकज बरनवाल सहित छह लोगों पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद भी ढिबरा तस्करी का कारोबार थम नही रहा है। सूत्रों के अनुसार तिसरी के गम्हरिया, खिजुरी, बरवाडीह के ढिबरा गोदाम से धडल्ले से रात के अंधेरे में ट्रक में लोड कर गिरिडीह के व्यवसायीयों के पास ढिबरा भेजा जाता है। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र से ढिबरा को उक्त गोदाम में डंप की जाती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons