LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गुप्त सूचना पर बगोदर पुलिस ने 50 हजार मूल्य का गांजा किया जप्त, दो गिरफ्तार

गिरिडीह। बगोदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर रांची रोड स्थित हरिहर धाम के समीप जेनरल स्टोर के दुकान में छापेमारी कर करीब 50 हजार मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। साथ ही चिलम और सिगरेट के स्टॉक को भी जब्त किया गया। इस दौरान एसडीपीओ धनंजय राम के निर्देश पर बगोदर थाना पुलिस ने जेनरल स्टोर के दुकानदार रेवत लाल राणा और अमरजीत कुमार को दबोचने में सफल रहे। गिरफ्तार दोनो आरोपी बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान दोनो दुकानदारों ने बताया की उन्हे गांजे की आपूर्ति तब किया जाता था, जब उनके दुकान में पुराना स्टॉक निकल जाता था। यही नहीं गांजा लेने वाले एक सिगरेट या चिलम भी खरीदते थे, क्योंकि सिगरेट खाली कर उसमे गांजा भर नशे के शौकीन लोग पिया करते थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons