शनिवार की रात चोरो ने दिया राजेश साव के घर में चोरी की घटना को अंजाम
- साठ हजार नगद सहित करीब एक लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ
गिरिडीह। तिसरी थाना के चंदौरी के अम्बा टोला में राजेश साव के घर से चोर ने साठ हजार नगदी समेत एक लाख की जेवरात शनिवार रात को कर लिया है। इसकी सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर छानबीन में जुट गई। पीड़ित राजेश साव के भाई उदय साव ने बताया कि शनिवार रात को घर के छत से अंदर घूसा ओर अलमीरा तोड़ कर बेग से साठ हजार नगदी, कान फूल, पायल आदि जेवरात चोरी कर लिया गया। घर के दूसरे कमरे में परिवार के लोग सोये थे। सुबह उठे तो देखा कि अलमीरा के दरवाजा खुला हुआ था। कहा कि चोरी का आवेदन नही दिया हूँ।
विदित हो कि तिसरी में ढिबरा का कारोबार बंद होने के बाद से लगातार चोरी की वारदात बढ़ गई है। पिछले एक माह में तिसरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भण्डारी, चोरनितरी, सलगाडीह में कई घर में चोरी हो चुकी है। अभी तक कोई चोर पुलिस के गिरफ्त में नही आया है।
Please follow and like us: