जनसंख्या दिवस पर गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने किया स्वास्थ पखवारा मेला का आयोजन, बढ़ते जनसंख्या पर जताई गई चिंता
गिरिडीहः
सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को गिरिडीह स्वास्थ विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ पखवारा कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। स्वास्थ पखवारा कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में गांवा, तिसरी, जमुआ, और शहर के नवजीवन नर्सिंग होम को भी पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण में लक्ष्य हासिल करने के लिए नर्सिंग होम की चिकित्सक डा. स्मिता कुमारी और देवरी के कई स्वास्थ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा बीतें साल लक्ष्य के अनुसार पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण बेहतर प्रदर्शन किए थे। स्वास्थ कर्मियों को सिविल सर्जन और झामुमो अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सिविल सर्जन ने देश में लगातार बढ़ते जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या का बड़ा विष्फोट हो, इसके लिए जरुरी है कि वक्त रहते एक-एक व्यक्ति सुधर जाएं। जिसे बढ़ती आबादी का खतरे से लोगों को सुरक्षित किया जा सके। क्योंकि आबादी इसी तरह बढ़ती रही तो सभी वर्गो को इसका नुकसान कई मायने में उठाना होगा। नौकरी घटेगी, तो साथ ही मंहगाई का सामना भी करना होगा। ऐसे में सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है परिवार नियोजन का। उस पर समाज का हर वर्ग ध्यान केन्द्रित करे। और परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण की योजनाओं से जुड़े।
इस दौरान स्वास्थ मेला पखवारा कार्यक्रम को लेकर झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने भी कहा कि सरकार काफी विचार कर बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाने के लिए योजना चला रही है। क्योंकि इस वक्त देश की जनसंख्या सवा अरब के पार कर चुकी है। ऐसे में नसबंदी और बंध्याकरण की योजना से हर दंपति जुड़े। और परिवार नियोजन पर ध्यान केन्द्रि करें। इधर कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान डीपीएम प्रतिमा कुमारी ने जानकारी दिया कि स्वास्थ मंत्रालय ने हर जिले में परिवार नियोजना का लक्ष्य तय कर रखा है। जिसमें पुरुष नसबंदी के लिए गिरिडीह जिले में इस साल 149, महिला बंध्याकरण के लिए दो हजार 242 तय किया गया है। वहीं स्वास्थ मेला पखवारा कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, डा. सर्जना शर्मा, आरसीएच कर्मी आलोक कुमार और एएनएम हॉस्टल की प्रशिक्षु नर्स मौजूद थी।