मकर संक्रांति के मौके पर भाजपा नेत्री ने बांटे कंबल और चूड़ा, गुड़ व तिलकुट
- प्रेरणा शाखा के सदस्यों ने झगरी में गरीबों के बीच गर्म कपड़ों का किया वितरण
गिरिडीह। मकर संक्रांति के मौके पर रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रो विनीता के आवास पर जरूरतमंदों के बीच कंबल व चूड़ा, गुड़, तिलकुट सहित अन्य सामाग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा नगर मंत्री ज्योतिष शर्मा, नगर संयोजक समीर दीप, सुरेश गुप्ता, पूर्व मुखिया संदीप शर्मा सहित कई भाजपाई मौजूद थे। मौके पर प्रो0 विनीता ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी वार्डों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। कहां कि भाजपा का लक्ष्य है समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनकी जरुरतों को पूरा करना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना।

इधर मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए झगरी में जरूरतमंदों व असहाय लोगों के कंबल के साथ साथ बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया। मौके पर शाखा की अध्यक्षा अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सदस्य अंशु केडिया मौजूद थी।