LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

30 अगस्त को हुए लूटकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, चार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • घटना में शामिल थे गिरिडीह व धनबाद के लोग, रिवाल्वर दिखाकर की गई थी लूटपाट

गिरिडीह। बिरनी प्रखण्ड के गारागुरो में बीते 30 अगस्त को रिवाल्वर का भय दिखाकर हुए लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन कर गिरिडीह व धनबाद जिले में लगातार छापेमारी करते हुए जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी पवन मण्डल, डुमरी थाना क्षेत्र के बसगोहर निवासी सुभाष कुमार मण्डल, बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा कस्कूटईया निवासी रोहित कुमार सोनी व लूटकांड के सामान खरीदी करने वाले धनबाद जिला के टुंडी निवासी नवीन कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया कि इस नवीन के घर से लूटकांड में जेवर कि बरामदगी की गई है। वहीं घटना में उपयोग किया गया रिवाल्वर जमुआ के चुंगलो निवासी पवन मण्डल के घर से बरामद की गई है।

छापेमारी टीम में बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, एसआई अमरसिंह तापे, एएसआई चरवा मिंज, थाना सशत्र बल, चालक मिथिलेश सिंह, चौकीदार कार्तिक यादव व अनिल पासवान शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons