LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जल नल योजना में बरती जा रही अनयमितता की जांच को पहुंचे अधिकारी

  • जल मीनार के निर्माण कार्य में पाई अनियमितता, ग्रामीणों ने भी की शिकायत

रंजन कुमार
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाई पंचायत के जमामो, ढेलिया, तुरियाटोला, भूलाडीह आदि गांव में जल नल योजना के तहत जलमीनार निर्माण आदि की जांच पीएचडी के कनीय अभियंता मणिकांत ने की। जांच के दौरान ग्रामीणो ने संवेदक की जमकर शिकायत की। उक्त गांवों में ग्रामीणो द्वारा जल नल योजना के तहत जलमीनार निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग की खबर 24 जेट न्यूज में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कनीय अभियंता मणिकांत मंडल मंगलवार को जांच के लिए पहुंचे हुए थे।

जांच के दौरान लोकाय पंचायत के जमामो, डेलिया, तुरिया टोला में निर्माणधीन जल नल योजना का कार्य बहुत ही धीमी गति करते हुए पाया गया। आबादी के अनुसार पानी टंकी कम लीटर कम दिया गया। निर्माण कार्य मे लोकल नदी का घटिया बालू, ईंट का उपयोग पाया गया। इधर लोकाई पंचायत के ढेलिया के आदिवासी टोला में पहुंचे ही वहां के भी ग्रामीणों ने कहा कि 40 से 45 घर है लेकिन यहां पर केवल पांच हजार के लीटर टंकी दिया गया है। घर के अनुसार आठ हजार की टंकी बैठना चाहिए। इससे साफ प्रतित होता ठिकेदार अपनी मनमानी करके अपनी झोली भरने में लगे हुए है।

जांच के उपरांत कनीय अभियंता ने कहा लोकाई पंचायत के अंतर्गत काम चल रहे जल नल योजना में काफी गड़बड़ी मिली है। इसका सारा लापरवाही ठिकेदार को जाता है। ठिकेदार को फोन पर फटकार लगाते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द अपने कामों में सुधार लाए नही तो उच्च अधिकारी को सूचना देना होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons