LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इन्वेस्चेर सेरेमनी में नए छात्रों को दिया गया दायित्व

  • नेतृत्व कौशल को विकसित करने के लिए छात्रों को अवसर प्रदान जरूरी: निदेशक

गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने शनिवार को अपने वार्षिक इन्वेस्चेर सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें नए छात्र परिषद के नियुक्ति हुई। मौके पर स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, सह-निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्रधानाचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सुरज कुमार लाला, वरिष्ठ प्रशासक रूपा मुद्रा, के अलावे स्कूल के सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावक भी उपस्थित थे। समारोह के दौरान नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्य, अपनी बैज और सैश पहनकर, स्कूल के मूल्यों को बनाए रखने और अपने साथियों के विकास के लिए कार्य करने की शपथ ली।

मौके पर निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व गुण और जिम्मेदारी की भावना का विकास करना था। इस दौरान उन्होंने स्कूल के दृष्टिकोण और छात्र नेताओं की भूमिका पर बात करते हुए कहा कि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में, हम कल के नेताओं को पोषित करने में विश्वास करते हैं। हमारी छात्र परिषद हमारे नेतृत्व कौशल को विकसित करने के लिए छात्रों को अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वहीं प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने नेतृत्व और जिम्मेदारी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कियह समारोह केवल परिषद में भागीदारी करने के लिए नहीं है, बल्कि यहां उपस्थित प्रत्येक छात्र के भविष्य में योगदान करने के लिए है। नेतृत्व का अर्थ है ऐसे निर्णय लेना जो समुदाय के लिए लाभदायक हों और दूसरों को प्रेरित करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons