LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नीट में ओबीसी आरक्षण लागू नही करने के विरोध में ओबीसी मोर्चा ने दिया धरना

  • राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त गिरिडीह को सोंपा ज्ञापन
  • नीट एग्जाम को रद्द करने सहित ओबीसी के हक में रखी कई मांगे

गिरिडीह। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी) मोर्चा के तहत् केन्द्र सरकार द्वारा नीट में ओबीसी को आरक्षण न लागू करने के विरोध में सोमवार को अंबेडकर चौक में राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन के तहत दूसरे चरण पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के गिरिडीह अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त गिरिडीह को ज्ञापन सोंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से एस.एसी.एस.टी और ओबीसी के रूप में अधिकार के समर्थन में नीट एग्जाम को रद्द करने, नीट के एग्जाम में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण केन्द्र और राज्यों द्वारा मेडिकल कॉलेजों में देने, ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराकर संख्यानुपात में प्रतिनिधित्व के लिए सेफगार्ड/आरक्षण/लागू करने, राष्ट्रीय स्तर पर नीट की समीक्षा की जाए और समीक्षा समिति में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शामिल करने की मांग की।

धरना में गोपाल शर्मा, जिला प्रभारी प्रवीण कुमार, अरविन्द नागवंशी, कुंजलाल साव, शाहीद रजा, शक्ति पासवान, भीखी राम पासवान, अशोक दास, अनील यादव, राजेश यादव, रीतलाल वर्मा, अरविन्द वर्मा, सतीश कुमार, शिवशंकर गोप, हरि प्रसाद वर्मा, राजा राव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons