कमजोर जिलों में मजबूत करने के लिए एनएसयूआई हर स्तर पर प्रयास कर रहा हैः राज्य प्रभारी
गिरिडीह पहुंचे संगठन के पदाधिकारी, कहा जिले में बीएड की पढ़ाई के लिए किया जा रहा प्रयास
गिरिडीहः
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय और प्रर्देश पदाधिकारी सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। जहां शहर के परिसदन भवन में संगठन के प्रर्देश महासचिव आयुष सिन्हा और सूर्य प्रताप सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों का स्वागत किया। परिसदन भवन में ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगठन के राज्य प्रभारी प्रशांत ओझा और आशुतोष सिंह ने कहा कि संगठन का मकसद पहले छात्रहित से जुड़ी समस्याओं को दूर करना है। इसके लिए एनएसयूआई द्वारा प्रयास किया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारी हर काॅलेजों में छात्र की समस्या को जानने का प्रयास कर रहे है। राज्य प्रभारी ने कहा कि गिरिडीह काॅलेज में बीएड की पढ़ाई अभी तक शुरु नहीं हो पाया है। तो बीएड छात्रों के छात्रवृति के लिए राज्य सरकार के पास मुद्दें को रखा गया है। इतना ही नही बीएड की पढ़ाई शुरु कराने को लेकर एनएसयूआई हर स्तर पर प्रयास जारी रखे हुए है। उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में सफलता मिलेगी। वैसे एक सवाल के जवाब राज्य प्रभारी ने माना कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। संगठन में नए युवाओं को मौका दिया जा रहा है तो आज उनलोगों के समक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनएसयूआई के विचार से जुड़कर कई छात्रों ने संगठन की सदस्यता ली।
कहा कि प्रर्देश पदाधिकारियों के साथ किए गए समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। लेकिन संगठन मानता है कि एनएसयूआई कुछ जिलों में बेहतर हालात में है तो कई जिलों में कमजोर भी है। जिसे मजबूत करने पर भी काम किया जा रहा है। जिसमें गिरिडीह जिले में संगठन कुछ कमजोर है तो उसे मजबूत किया जा रहा है। इधर राज्य प्रभारियों के साथ प्रर्देश अध्यक्ष आमिर हासमी, गिरिडीह उपाध्यक्ष अभय कुमार, विनीत भारती, सचिव नीतेश यादव, नगर अध्यक्ष रवि मेहरा, उपाध्यक्ष अमानुल रब समेत कई मौजूद थे।