LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर भरा जा रहा है नामांकन फार्म

  • 25 जनवरी तक लिया जायेगा आवेदन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए बच्चियों का नामांकन को लेकर आवेदन आमंत्रित की गई है। 5 जनवरी से 25 जनवरी तक वर्ग 6 से 9 वर्ग तक की बच्चियों का नामांकन पत्र भरा जायेगा। नामांकन हेतु आवेदन लेने के लिए बीआरपी मृत्युंजय कुमार और सीमा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। कस्तूरबा विद्यालय में आवेदन के लिए नामांकन फार्म लेकर राजिस्टर में विभाग के प्रतिनिधि संधारित करेंगे।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत चौधरी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में 5 जनवरी से नामांकन के लिए आवेदन लेना शुरू हो चुका है। कस्तूरबा विद्यालय में सबसे पहले वैसे बच्चियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र, मानव तस्करी से प्रभावित बच्ची, दिब्यांग बच्चियां और जो क्षितिज बच्ची को प्राथमिकता दी जायेगी। नामांकन में 6 वर्ग से 9 वर्ग के बच्चियां को लेना है। वर्ग 6 में कुल 75 सीट है शेष बच्चे सीट से अन्य वर्ग सात से नो वर्ग तक लिया जाएगा।

कहा कि जो बच्चियां पांचवीं क्लास में पढ़ाई कर रही है वैसे बच्चियांे का नामाकंन 6 क्लास में लिया जाएगा। जो बच्ची पहले से छठी या सातवां वर्ग में पढ़ाई कर रही है, उन बच्चियों को उस वर्ग में नही लिया जायेगा। क्योंकि ई विधा वाहिनी में नाम दर्ज रहती है। दोहरा लाभ नही मिल सकेगा। बताया कि नामांकन को लेकर 25 जनवरी तक नामांकन फार्म लिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons