LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

निमियाघाट के जनवितरण प्रणाली की दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान

गिरिडीह। जिले के निमियाघाट थाना इलाके के टुंगरीधार गांव में मंगलवार की सुबह जनवितरण प्रणाली के दुकान में आग लगने से करीब डेढ़ लाख का नुकसान हो गया। दुकान में आग लगने से एक सौ नब्बे केरोसिन तेल और बीस क्विंटल अनाज भी पूरी तरह से जलकर राख हो गए। दुकानदार बद्रीराम के अनुशार उनके जनवितरण प्रणाली की दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट के कारण लगा। दुकान में आग लगने के बाद अफरा तफरी मची। इस दौरान मुखिया दिलीप कुमार ने घटना की जानकारी अग्नि शमन को दिया। लेकिन अग्नि शमन वाहन के आने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया।

इस दौरान जानकारी मिलने के बाद निमियघाट थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच की। तो घटना का कारण शॉर्ट सर्किट के रूप में ही सामने आया। घटना अहले सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। जब दुकानदार बद्रीराम ग्रामीणों के हल्ला किए जाने पर दुकान के बगल घर से बाहर निकले। तो देखा की दुकान के वेंटीलेटर से धुआं निकल रहा है। और जब किसी तरह दरवाजा खोला। तो पूरा जनवितरण प्रणाली की दुकान भीषण आग की चपेट में नजर आया। इसके बाद ही अफरा तफरी मची और ग्रामीणों की भीड़ आग पर काबू पाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons