गिरिडीह के निमियाघाट पुलिस ने ट्रेलर चालक हत्याकांड के सात अपराधियों को दबोचा, एक कार के साथ पिस्तौल बरामद
गिरिडीहः
ट्रेलर चालक सतनारायण प्रजापति हत्याकांड का खुलासा गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस ने सोमवार को किया। हत्याकांड में शामिल सात अपराधियों को निमियाघाट पुलिस ने दबोचा है। वहीं इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक सिल्वर रंग का चार पहिया वाहन के साथ एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और 7 मोबाइल बरामद किया है। बरामद चार पहिया वाहन से ही सातों अपराधियों ने राजस्थान के ट्रैलर चालक की हत्या कर फरार हुए थे। गिरफ्तार अपराधियांे छह अपराधी धनबाद के तोपचांची के अलग-अलग गांव से है तो सांतवा अपराधी निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपूर मजार गांव निवासी मो. सद्दाम अंसारी है। जबकि छह अपराधियों में तोपचांची का शाहिद अख्तर, मो. रफीक अंसारी, मो. असलम हुसैन, झंडु महतो, योगेन्द्र महतो और मो. सारुख अंसारी शामिल है। पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपराध कबूलते हुए बताया कि वो सभी तेल चोर गिरोह के है। और पिछले शुक्रवार को ईसरी के नेशनल हाईवे में इसी ट्रैलर से तेल चोरी करने के क्रम मंे ट्रैलर चालक से हुए अनबन के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया था। क्योंकि सातों अपराधी एक साथ ट्रैलर से तेल चोरी करने में जुटे हुए थे। लेकिन चोरी करने के दौरान ही हुए आवाज के कारण चालक सतनारायण प्रजापति की नींद टूटी, और अपराधियों से मृतक का सामना होने के बाद अनबन शुरु हुआ। इसी दौरान एक गिरोह के अपराधी झंडू महतो ने अपने पास रखे पिस्तौल से उसे गोली मार दिया। मृतक की मौत धनबाद मंें इलाज के क्रम में हुआ था। अपराधियों ने यह भी बताया कि बरामद चार पहिया वाहन सेबरो लेट गाड़ी रफीक अंसारी का है। और रफीक के कहने पर गिरोह के अपराधी असलम ने तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रफीक के घर से निकाला था। जिसमें सभी सातों अपराधी सवार हुए थे। पूछताछ में सातों अपराधियों ने कबूला कि ईसरी बाजार के नेशनल हाईवे से धनबाद के तोपचांची के बीच हर बड़े मालवाहक वाहनों से ईधन के टैंकर से तेल की चोरी करते थे। पिछले शुक्रवार की अहले सुबह ईसरी बाईपास के नेशनल हाईवे के समीप वाहनों की रैकी करने के क्रम में सतनारायण प्रजापति का ट्रैलर रुका हुआ दिखा। जो बंगाल के दुर्गापुर से लोहा ब्लैड लोड कर मध्य प्रर्देश के ग्वालियर जा रहा था। लेकिन ईसरी बाजार के नेशनल हाईवे में ट्रैलर में आएं टेक्नीकल फॉल्ट के कारण चालक ट्रैलर को वहीं खड़ा कर खलासी के साथ सो गया। और इसी क्रम में यह घटना हुई।