नक्शा मिले गुजर चुका चार माह से अधिक का वक्त, नहीं मिला गिरिडीह नगर निगम के प्रस्तावित भवन निर्माण को स्वीकृति
निगम में हो रही चर्चा, हेमंत सरकार के करीबी गिरिडीह विधायक हुए गंभीर, तो जल्दी मिल सकती है स्वीकृति
स्वीकृति की फाईल नगर विकास विभाग के पास सचिव के पास है अटकी
गिरिडीहः
गिरिडीह नगर निगम के प्रस्तावित चार मंजिला भवन के निर्माण की स्वीकृति कब तक मिलेगी, यह तो फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। लेकिन मंजूरी नहीं मिलने के कारण अब निगम में चर्चा भी जोरों पर है कि कहीं प्रस्तावित भवन का निर्माण एक बार फिर फाईलों में सिमट कर नहीं रह जाएं। क्योंकि मंजूरी दिलाने की पहल अब तक कहीं से नहीं हुई है। ना ही स्थानीय सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी ही गंभीरता से लिए है और ना ही स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ। वैसे चर्चा सदर विधायक सोनू के हेमंत सरकार के करीबी होने को लेकर भी है कि अगर विधायक इसे गंभीरता से लेते है। तो संभवत जल्द सरकार की स्वीकृति मिल जाएं। क्योंकि प्रस्तावित नए चार मंजिला भवन का नक्शा गिरिडीह नगर निगम को मिले हुए चार माह से अधिक का वक्त बीत चुका है। कर्मी ही पिछले चार माह से प्रतीक्षा में है कि जल्द स्वीकृति मिले और सालों पुराने इस जर्जर भवन के बजाय निगम एक नए भवन में संचालित हो। जानकारी के अनुसार रांची के माईशान कंस्लटेंट ने करीब छह माह पहले नगर निगम के के प्रस्तावित नए भवन का नक्शा तैयार किया था। छह माह पहले जिस नक्शा को कंसलटेंट ने तैयार किया था। वह पांच मंजिला था, और इसकी लागत 35 करोड़ के करीब थी। लेकिन नगर विकास मंत्रालय निर्देश पर कंसलेटट ने उसी नक्शे को रिवाईज करते हुए निगम के नए भवन को चार मंजिला करते हुए 25 करोड़ का स्टीमेट तैयार किया। फिलहाल रिवाईज नक्शा बनाकर नगर विकास मंत्रालय के सचिव विनय चाौबे को भेजा गया है। जिसके स्वीकृति की प्रतीक्षा में नगर विकास विभाग भी है। इधर विभागीय सचिव विनय चाौबे ने न्यूज विंग को बताया कि जल्द ही प्रस्तावित नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दिया जाएगा। क्योंकि नए भवन से जुड़ा फाईल उनके पास है। लिहाजा, स्वीकृति भी जल्द मिल जाएगा। जानकारी के अनुसार विभागीय सचिव से स्वीकृति मिलने के बाद 25 करोड़ के भव्य और आलीशान बिल्डिंग को टेक्नीकल स्वीकृति के बाद रांची से आॅनलाईन टेंडर कराया जाएगा।
नगर विकास विभाग की मानें तो प्रस्तावित निगम का नया भवन चार मंजिला होगा। और 55 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा। नए भवन का खासयित होगी कि भवन के ग्रांउड फ्लौर में अंडर ग्रांउड वाहन पार्किंग होगा। जिसमें सौ के करीब वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। जबकि हर तल्ले में आम लोगों से लेकर पदाधिकारी और कर्मियों के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी। यही नही हर तल्ला बेहद खास होगा, जिसमें वार्ड पार्षदों के लिए अलग मीटिंग हाॅल तो बोर्ड के बैठक के लिए अतिरिक्त मीटिंग हाॅल की व्यवस्था रहेगी।