LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी का गिरिडीह में नहीं दिखा कोई असर, पदाधिकारी रहे अलर्ट पर

गिरिडीहः
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से आक्रोशित आदिवासी संगठनों का राज्य व्यापी बंद का गिरिडीह में कोई असर नहीं दिखा। आम दिनों की तरह गिरिडीह वाहनों का परिचालन जारी रहा। तो बाजार भी खुले रहे, और सड़कों में भी लोग नजर आएं। यह अलग बात रहा कि मौसम की मार के कारण सड़कों पर कुछ सन्नाटा पसरा था। लेकिन बंद का कोई असर पूरे जिले में नहीं दिखा। यात्री वाहन भी चलते रहे। रांची, धनबाद, बोकारो, गोड्डा समेत अन्य जिले में दुसरे प्रखंडो के वाहनों का परिचालन भी जारी रहा। ना तो कोई आदिवासी संगठन के युवा ही दिखे, और ना ही किसी सत्तारुढ़ दल के नेता ही नजर आएं। हालांकि एहतितान प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर जरुर था।

गिरफ्तारी के बाद देर रात से ही अधिकारी सड़क पर उतरे हुए थे। एसडीएम विशालदीप खलको, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थााना प्रभारी कमलेश पासवान और डीएसपी राम नारायण चाौधरी समेत कई पदाधिकारी और पुलिस जवान देर रात तक अलर्ट पर दिखे। जबकि दुसरे दिन गुरुवार की सुबह पदाधिकारियों के वाहनों का काफिला शहर के अलग-अलग चाौक चोराहों में नजर आया। वहीं शाम को भी पदाधिकारी निगरानी करने सड़क पर उतरे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons