कोडरमा और गांडेय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रकिया शुरु, अप्रवासी मजदूरों के वोटिंग के लिए गिरिडीह को नहीं मिला कोई निर्देशः डीसी
जिले के किसी मतदान केन्द्र में हवाई सेवा नहीं भेजे जाएगे मतदान कर्मीः एसपी
गिरिडीहः
तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दिया गया। नामांकन की प्रकिया जारी होते ही शुक्रवार को डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा क ेसाथ उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो और गांडेय के सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने प्रेसवार्ता किया। इस दौरान डीसी ने बताया कि कोडरमा और गांडेय के लिए नामांकन की प्रकिया शुरु हो चुका है। 26 अप्रेल से प्रकिया शुरु हुआ है तो नामांकन का अंतिम दिन तीन मई है इसमें कोडरमा और गांडेय दोनों के नामांकन की प्रकिया का अंतिम दिन है। जबकि नामांकन पर्चे की स्कूटनी का दिन 4 मई है तो नाम वपासी का दिन छह मई और और मतदान की तिथि 20 मई है। प्रेसवार्ता के दौरान डीसी ने बताया कि पहले दिन कोडरमा लोस के लिए पहले प्रत्याशी के रुप में बिरनी के आशीष कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप नामांकन का पर्चा खरीदा, और कुछ घंटो बाद ही दाखिल भी किया। बताया कि गांडेय के लिए कोडरमा लोस के लिए तीन दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा खरीदा है। इसमें केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, माले से इंडि गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आशीष कुमार मोदी ने खरीदा। जबकि गांडेय उपचुनाव के लिए जेएमएम की कल्पना सोरेन, भाजपा के दिलीप वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी शाहिद आलम और शब्बीर अंसारी शामिल है। प्रेसवार्ता के दौरान डीसी ने बताया कि कोडरमा में कुल 21 लाख मतदाता है। इसमें 11 लाख पुरुष और 10 लाख महिला वोटर है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 22 हजार के करीब है। इस दौरान डीसी ने अभ्यर्थियों के खर्च पर नजर रखने के लिए व्यय प्रेक्षक के गिरिडीह आने की जानकारी दिया।
जबकि बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर का इस्तेमाल सिर्फ अर्धसैनिक बलों के जवान कर सकेगें, और कोई नहीं। क्योंकि अप्रवासी मजदूरों को लेकर कोई निर्देश चुनाव आयोग से नहीं आया है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव को देखते हुए गिरिडीह पुलिस ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव को लेकर 70 बटालियन पारा मिलिट्री अर्धसैनिक बलों का मांग किया है। लेकिन जिले में किसी मतदान केन्द्र तक मतदान कर्मियांे को पहुंचाने के लिए किसी हेलीकॉप्टर सेवा की जरुरत नहीं पड़ेगी। वहीं अब तक जिले में 5 नक्सलियों को दबोचा गया है। जिनके खिलाफ बिहार समेत कई दुसरे जिले में नक्सली कांड दर्ज है। जबकि 100 सौ से अधिक वांरटियों को गिरफ्तार किया गया है। तो पिछले दिनों निमियाघाट में जब्त 17 लाख नगद राशि को आयकर विभाग की जांच के बाद मुक्त कर दिया गया। जबकि बगोदर में एक बिहार से कोलकाता जाने वाले एक यात्री बस से बरामद 1 करोड़ 9 लाख मामले की जांच आयकर विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान एसपी ने गांजा के अवैध कारोबार के साथ अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मिले सफलता की पूरी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दिया।