LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सबसे कम जीपीएफ खाता खोलने पर एनएमओपीएस ने जताया आक्रोश

  • बैठक कर आंदोलन करने की बनाई रणनीति

गिरिडीह। एनएमओपीएस गिरिडीह जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक रविवार को जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला भविष्य निधि कार्यालय द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी झारखंड में आनुपातिक दृष्टि से सबसे कम जीपीएफ खाता खोलने पर एनएमओपीएस द्वारा कार्यालय की कार्यशैली के प्रति रोष व्यक्त किया गया।

बैठक के दौरान जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को जिला भविष्य निधि पदाधिकारी से एनएमओपीएस का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर शीघ्र खाता खोलने का आग्रह करेगा। कहा कि इसके बाद भी यदि अकाउंट शीघ्र नहीं खोला गया तो मंगलवार को जीपीएफ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही कार्यालय की होगी।

बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, महिला अध्यक्ष प्रियंका माथुर, प्रखंड संयोजक राजेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मिथुन राज, महेंद्र प्रसाद दांगी, जिला प्रवक्ता विकास कुमार सिन्हा, आनंद शंकर, चंदन कुमार सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार सिंह, बृजेश कुमार, राजेश कुमार दास, रणजीत वर्मा, उमेश चौधरी, पिंटू वर्मा, परमानंद महतो, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा, सचिन कुमार, अनुज कुमार सिंह, राज कुमार राज, विनोद पंडित, शब्बीर अहमद, मोहम्मद असलम जावेद, सुनील यादव, बालेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons